Rajasthan by-Election: भाजपा को तीन, कांग्रेस तथा बीएपी को दो-दो सीट पर बढ़त
BJP and Congress (img: Wikimedia commons)

जयपुर, 23 नवंबर : राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीन और विपक्षी कांग्रेस दो सीट पर आगे है, वहीं दो सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने बढ़त बनाई हुई है. निर्वाचन विभाग के ‘ऐप’ पर 11 बजे तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार खींवसर, झुंझूनू व देवली-उनियारा सीट पर भाजपा प्रत्याशी, दौसा और रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी तथा चौरासी और सलूंबर सीट पर बीएपी के प्रत्याशी आगे हैं.

राज्य की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर 18,895 मतों से आगे हैं. यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा दूसरे और कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद तीसरे नंबर पर हैं. खींवसर में भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा 2,543 वोटों से आगे हैं जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल दूसरे स्थान हैं. कनिका नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं. यह भी पढ़ें : Maharashtra Election Result 2024: CM रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष से की मुलाकात

रामगढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबैर खान 2,104 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह दूसरे नंबर पर हैं. इसी तरह दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीन दयाल 6,723 मतों से आगे हैं जहां भाजपा प्रत्याशी जगमोहन दूसरे नंबर पर हैं. जगमोहन कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई हैं. सलूंबर (जितेश कुमार) और चौरासी सीट (अनिल कुमार कटारा) पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार आगे हैं. झुंझुनूं में भाजपा के राजेंद्र भांभू 22,661 मतों से आगे हैं. यहां निर्दलीय प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा दूसरे व कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला तीसरे स्थान पर हैं.