देश की खबरें | राजस्थान: रणथंभौर में बाघ के हमले में सात वर्षीय बच्चे की मौत

जयपुर, 16 अप्रैल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रणथंभौर बाघ अभ्यारणय क्षेत्र में बुधवार को बाघ के हमले में सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रणथंभौर बाघ अभ्यारणय क्षेत्र में त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पास बुधवार को एक बाघ ने सात वर्षीय बच्चे पर उस समय हमला कर दिया, जब एक महिला अपने पोते के साथ मंदिर में पूजा कर लौट रही थी।

पुलिस ने बताया कि झाडियों में छिपे एक बाघ ने अचानक हमला कर दिया और बच्चे को गर्दन से पकड़कर जंगल में भाग गया।

सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया, “आज (बुधवार को) गणेश मंदिर में पूजा कर लौट रहे सात वर्षीय बालक पर बाघ ने हमला कर दिया। शव को जंगल से बरामद कर लिया गया है। ’’

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बूंदी जिले के कार्तिक सुमन के रूप में हुई है।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बालक को बाघ से बचाने का प्रयास किया लेकिन वह बच्चे को जंगल में ले गया।

प्रत्यक्षदर्शी राम सिंह गुर्जर ने बताया कि वह दोपहर मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे कि उसी समय एक महिला बालक के साथ आ रही थी कि तभी अचानक बाघ जंगल से निकलकर आया और बच्चे को जबड़े में दबाकर ले गया।

उन्होंने बताया कि लोग चीखते रहे, लेकिन वह बच्चे को बचा नहीं सके। वनकर्मियों के मुताबिक, बाघ बच्चे के शव के साथ जंगल में बैठा रहा फिर वहां से भाग गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)