मुम्बई, सात सितम्बर मुम्बई के कुछ हिस्सों और निकटवर्ती इलाकों में देर रात और सोमवार सुबह गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ मध्यम से लेकर भारी बारिश हुई।
अधिकारियों ने बताया कि शहर में पिछले कुछ दिनों में बारिश ना होने की वजह से तापमान और उमस बढ़ गई थी।
यह भी पढ़े | Delhi Violence: मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की रिमांड 10 सितंबर तक बढ़ी.
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई में बुधवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 31.21 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पूर्वी उपनगरों और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 10.58 मिमी और 4.35 मिमी बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि इससे लोकल ट्रेन और बस सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं क्योंकि शहर में कहीं भी पानी नहीं भरा है।
अधिकारी ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के हवाले से बताया कि शहर और उसके उपनगरों में शाम या रात को आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
आईएमडी के मुम्बई केन्द्र के उप महानिदेशक के. एस. होसालिकर ने कहा, ‘‘तड़के जोरदार बिजली कड़क रही थी। पूरे कोंकण क्षेत्र में घने बादल छा गए। तटीय क्षेत्र में अगले तीन-चार घंटे यह स्थिति बने रहने की संभावना है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)