अहमदाबाद, चार जून अहमदाबाद समेत गुजरात के कई हिस्सों में रविवार को बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में छह जून की सुबह तक हल्की बारिश जारी रह सकती है।
राज्य में बारिश होने का कारण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों के ऊपर बना चक्रवाती परिसंचरण है।
आईएमडी ने यह भी कहा कि शुक्रवार सुबह तक सभी जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं जिनकी गति 50 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है। विभाग ने मछुआरों से बृहस्पतिवार तक उत्तरी गुजरात से समुद्र में नहीं जाने को कहा है।
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया, “दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आस-पास चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की उंचाई पर होने के कारण राज्य में वर्षा हो रही है।”
राज्य आपात अभियान केन्द्र (एसईओसी) ने एक बुलेटिन में कहा कि रविवार को सुबह छह बजे से आठ घंटे के भीतर गुजरात के 131 तालुकाओं में बारिश हुई है।
उसने कहा कि इस अवधि में खेड़ा, महिसागर, भरूच, अरावली, आणंद, पंचमहल और पाटन जिलों में 30 से 55 मिमी के बीच बारिश हुई है।
अहमदाबाद शहर में रविवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे कई पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग क्षतिग्रस्त हो गए।
एसईओसी ने कहा कि इस दौरान शहर में 21 मिमी बारिश हुई।
आईएमडी का पूर्वानुमान है कि गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर सोमवार सुबह तक और बनासकांठा और साबरकांठा में मंगलवार सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)