देश की खबरें | तमिलनाडु में बारिश जारी, कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में फसलें प्रभावित

चेन्नई, 27 नवंबर तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में रातभर बारिश होती रही, जिससे धान की फसल प्रभावित हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि डेल्टा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुड्डालोर और मयिलादुथुराई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है।

बारिश के कारण तिरुवरुर, थिरुथुराईपोंडी, मुथुपेट्टई, मायिलदुथुराई, वेदारण्यम सहित कई स्थानों पर फसलें आंशिक रूप से या पूरी तरह से जलमग्न हो गईं तथा किसानों के अनुमान के अनुसार कम से कम 2,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फसलें प्रभावित हुई हैं।

बारिश के मद्देनजर 27 नवंबर को तिरुवरूर, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई जिलों सहित स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि चेन्नई, चेंगलपेट, अरियालुर, कांचीपुरम में केवल स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार सुबह अद्यतन जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ गया है और यह नागपट्टिनम से लगभग 470 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व तथा चेन्नई से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है।

गहरे दबाव का क्षेत्र 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और कुड्डालोर तथा मयिलादुथुराई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश तथा एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और पुदुक्कोट्टई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)