मुंबई, 7 सितंबर: मुंबई में लगभग एक महीने के लंबे अंतराल के बाद बृहस्पतिवार से बारिश का दौर फिर शुरू हो गया, जिससे बढ़ती गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान शहर और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. शहर में सुबह से ही मध्यम से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण मुंबई की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. वाहन चालकों का कहना है कि बारिश के कारण यातायात धीमा हो गया है. उपनगरों में मुख्य सड़कों पर कुछ स्थानों पर भारी जाम लग गया. यह भी पढ़ें: Mumbai Rains: मुंबई के कई इलाकों में फिर हो रही है झमाझम बारिश, देखें वीडियो
वाहन चालकों का कहना है कि लंबे अंतराल के बाद हुई बारिश से सड़कों पर फिसलन हो गई और ब्रेक लगाने के बाद दोपहिया और चार पहिया वाहनों के फिसलने की कुछ घटनाएं भी हुई हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मुंबई ने अगले 24 घंटों के लिए ‘शहर और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश’ का अनुमान जताया है.
अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में द्वीप शहर में 8.11 मिलिमीटर, पूर्वी उपनगरों में 15.87 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगरों 12.45 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि अरब सागर में शाम चार बजकर 43 मिनट 3.05 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है. ऐसे में भारी बारिश के साथ उंची लहर उठने से बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)