शिमला/मंडी, 2 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की कई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 45 व्यक्ति लापता हैं तथा बारिश के कारण कई मकान, पुल और सड़कें बह गयी हैं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाना इलाकों, मंडी के पधर और शिमला जिले के रामपुर में बादल फट गया.
स्थानीय मौसम केंद्र ने बृहस्पतिवार को कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. यह भी पढ़ें : LPG Price Hike: 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6.5 रुपये की बढ़ोतरी, जानें अब इतने में मिलेगा
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि बुधवार रात श्रीखंड महादेव के पास बादल फटने से सरपारा, गानवी और कुर्बन नालों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके परिणामस्वरूप शिमला में रामपुर उपमंडल के समेज खुड (नाला) में जलस्तर बढ़ने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा 30 अन्य लापता हो गए.