नयी दिल्ली, 26 जुलाई : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार को सुबह बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात भी बाधित हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली यातायात पुलिस ने अलर्ट जारी कर जलभराव और नालों का पानी बाहर आने के कारण प्रभावित सड़कों के बारे में यात्रियों को सूचित किया और उन्हें अन्य रास्तों से जाने के लिए कहा. पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मदर टेरेसा क्रीसेंट, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास न्याय मार्ग, सर एम. विश्वेश्वरैया मोती बाग मेट्रो स्टेशन, शांति पथ, भीकाजी कामा प्लेस और मोतीबाग रिंग रोड बारिश के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
उसने बताया कि दिल्ली के मुंडका इलाके में बारिश के बाद नालों में भरा पानी सड़कों पर आ रहा है और गड्ढों के कारण रोहतक रोड के दोनों मार्गों पर यातायात प्रभावित हो गया है. दिल्ली में बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हिस्सों में से एक मिंटो रोड पर सुबह-सुबह जलभराव हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सड़क पर भरा पानी बह गया और उसे यातायात के लिए भी खोल दिया गया है. पुलिस ने यात्रियों से तदनुसार अपनी यात्रा करने के लिए कहा. यह भी पढ़ें : कारगिल विजय दिवस नहीं मनाने वाली कांग्रेस की सेना विरोधी मानसिकता आज भी है बरकरार: शहजाद पूनावाला
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में शुक्रवार को दिन में बादल छाये रहने और बारिश होने की संभावना जताई है. उसने बताया कि राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.1 डिग्री कम है. राजधानी में सुबह साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 39 प्रतिशत दर्ज किया गया.