हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 23 नवंबर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी की अपमानजनक टिप्पणी कांग्रेस के असली चरित्र को दर्शाती है. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'पनौती' शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर यह बात कही. राहुल गांधी ने अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद राजस्थान में एक चुनावी भाषण में मोदी के खिलाफ 'पनौती' शब्द का इस्तेमाल किया था. आम तौर पर पनौती शब्द ऐसे व्यक्ति के लिए इंगित किया जाता है जो बुरी किस्मत लाता है. अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को इस टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री और देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1982 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हॉकी का एक मैच देखने गई थीं तो भारत के खिलाफ पांच गोल हुए थे.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘‘ इंदिरा गांधी मैदान छोड़कर चली गईं थीं . वह भागने वाली नेता थीं, लेकिन मोदी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाले नेता हैं. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन कांग्रेस इस पर भी राजनीति कर रही है.’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को जाति, धर्म और समुदाय के आधार पर बांटने का काम किया है और ''अंग्रेजों की तरह सत्ता हथियाने'' के लिए हर संभव प्रयास किया है. इस बीच, निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर की गईं ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ और बड़े-बड़े उद्योगपतियों की कर्ज माफी संबंधी टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बृहस्पतिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया. आयोग ने उनसे शनिवार शाम तक जवाब देने को कहा है. यह भी पढ़ें : Delhi Pollution: हर तरफ धुंध ही धुंध, प्रदूषण से घुट रहा दिल्ली का दम, Videos में देखें कितने बुरे हैं हालत
अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों, मेडिकल कॉलेज और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए. हमीरपुर से लोकसभा सदस्य ठाकुर ने हमीर भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की और सरकार की विभिन्न बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद निधि के तहत स्वीकृत कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए और हमीरपुर-अवाहदेवी-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री ने हमीरपुर-गलोड़ सड़क की स्थिति में सुधार करने और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई-3) के तहत स्वीकृत 21 सड़क परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया को पूरा करने का वादा किया.