किसानों और पेट्रोल-डीजल के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ 'सत्याग्रह' से जुड़ने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया आग्रह
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोगों का आह्वान किया कि वे किसानों के आंदोलन और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के मुद्दों को लेकर पार्टी की ओर से आहूत विरोध प्रदर्शनों एवं 'सत्याग्रह' में शामिल हों. किसानों के समर्थन में 'स्पीकअप फॉर किसान अधिकार' हैशटैग से सोशल मीडिया अभियान भी चलाया है.
नई दिल्ली, 15 जनवरी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को लोगों का आह्वान किया कि वे किसानों के आंदोलन और पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ी हुई कीमतों के मुद्दों को लेकर पार्टी की ओर से आहूत विरोध प्रदर्शनों एवं 'सत्याग्रह' (Satyagraha) में शामिल हों. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ कांग्रेस (Congress) शुक्रवार को 'किसान अधिकार दिवस' (Kisan Adhikar Divas) मना रही है.
इसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और राज्यपालों एवं उप राज्यपालों को ज्ञापन सौंपेंगे. मुख्य विपक्षी पार्टी ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में 'स्पीकअप फॉर किसान अधिकार' हैशटैग से सोशल मीडिया अभियान भी चलाया है.
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या पेट्रोल-डीजल की तरह अब गैस सिलेंडर के दामों में भी होगा हर दिन बदलाव? PIB से जानें सच
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "देश के अन्नदाता अपने अधिकार के लिए अहंकारी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ सत्याग्रह कर रहे हैं. आज पूरा भारत किसानों पर अत्याचार व पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों के विरुद्ध आवाज़ बुलंद कर रहा है. आप भी जुड़िये और इस सत्याग्रह का हिस्सा बनिये."