Karnataka: राहुल गांधी ने कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक (Karnataka) से संबंधित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जिसमें अगले साल होने वाले विधानसभा (Assembly) की तैयारियों और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. पार्टी ने यह फैसला भी किया कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जल्द ही जन आंदोलन किया जाएगा. Karnataka: शिवमोग्गा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, फेसबुक पर हिजाब के विरोध में लिखी थी पोस्ट

इस बैठक में कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए.

बैठक के बाद सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी जी ने कर्नाटक के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. इस बैठक में राज्य की राजनीतिक स्थिति विस्तृत चर्चा की गई. इस बारे में भी चर्चा की गई कि कर्नाटक की बोम्मई सरकार किस तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, कैसे राज्य में कुशासन दिख रहा रहा है, कैसे महंगाई ने लोगों के जीवन पर असर डाला है.

उन्होंने बताया, ‘‘पार्टी ने फैसला किया कि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और कुशासन के मुद्दों को लेकर पार्टी जन आंदोलन करेगी.’’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव में 14 महीने का समय है. चुनाव की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की गई. राहुल गांधी जी ने नेताओं से सुझाव लिया और इनमें से कुछ सुझावों पर अमल किया जाएगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)