हिंदू समाज को ‘‘लज्जित’’ करने वाले बयान पर नाक रगड़कर माफी मांगें राहुल गांधी : मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

भोपाल, एक जुलाई मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हिंदुओं को हिंसक बताने संबंधी टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की और कहा कि हिंदू समाज को शर्मसार करने वाले अपने इस कथन के लिए राहुल गांधी को नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए।

दरअसल सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर संसद में निशाना साधते हुए गांधी ने कहा था कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य में लगे हुए हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री यादव ने कहा,‘‘मैं राहुल गांधी के बयान की घोर भर्त्सना करता हूं। दुनिया में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर (संसद) के अंदर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने हिंदू समाज को लज्जित करने वाला बयान दिया है। हिंदुओं को हिंसक बताना उनके कुत्सित मानसिकता का परिचायक है।’’

उन्होंने कहा,"भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां हिंदुओं की सबसे बड़ी आबादी है। इस देश में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अगर हिंदुओं को इस ढंग से लज्जित करेंगे, तो देश यह बात कैसे बर्दाश्त कर सकता है?"

यादव ने कहा कि गांधी के विवादास्पद बयान को लेकर पूरे देश में उबाल है और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी को इस कथन के लिए नाक रगड़कर माफी मांगना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं।’’

यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी पार्टी राहुल गांधी के विवादास्पद बयान से इत्तेफाक रखती है या नहीं?

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)