नागपुर, 16 नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसद को बंधक बना लिया था और सदन में चर्चा नहीं होने दे रही थी, लेकिन राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी सरकार को सभी दलों की आवाज सुनने के लिए मजबूर कर दिया।
कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी सुरजेवाला केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू के उस बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि "राहुल गांधी के आने के बाद से लोकसभा में बहस का स्तर गिर गया है।"
सुरजेवाला ने कहा, "भाजपा ने संसद को बंधक बना लिया था और कोई चर्चा नहीं होने दे रही थी। हालांकि, राहुल गांधी ने (लोकसभा में) नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद सरकार को चर्चा करने और हर पार्टी की आवाज सुनने के लिए मजबूर किया।"
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस वजह से रीजीजू के पेट में दर्द हो रहा हो।
नागपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने दावा किया कि महाराष्ट्र में सोयाबीन किसान संकट में हैं और इस सीजन में उन्हें 24,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
उन्होंने कहा, "महा विकास आघाडी की सरकार बनने के बाद 7,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन खरीदा जाएगा। महाराष्ट्र सोयाबीन की खेती में अग्रणी है। मोदी सरकार ने सोयाबीन के लिए 4,892 रुपये का एमएसपी घोषित किया, लेकिन किसानों को उनकी फसल के लिए औसतन सिर्फ 3,000-3,500 रुपये मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि किसानों को प्रति क्विंटल 1,892 रुपये का नुकसान हो रहा है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)