MCC Violation Row: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायतें दर्ज कराई हैं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इस पर चुनाव आयोग ने शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जवाब तलब किया है. चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को संबोधित पत्र भेजते हुए उनसे पूछा है कि वे एक-दूसरे पार्टी के स्टार प्रचारकों के खिलाफ दायर शिकायतों पर अपनी टिप्पणी दें. यह शिकायतें आयोग के पास दोनों पक्षों से पहुंच चुकी हैं.
बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है, जबकि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ उनके चुनावी भाषणों को लेकर शिकायत की है.
बीजेपी ने 11 नवंबर को चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनावों में यह झूठ फैलाया कि बीजेपी संविधान को नष्ट करना चाहती है. वहीं, कांग्रेस ने 13 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के भाषणों पर शिकायत दर्ज की, जिनमें इन नेताओं ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर विभाजनकारी और झूठे आरोप लगाए थे. कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि इन भाषणों से समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की गई और इनका उद्देश्य चुनावी लाभ उठाना था.
चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी अध्यक्षों से 18 नवंबर, सोमवार तक उनके जवाब की मांग की है. आयोग ने दोनों को याद दिलाया कि मई 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए अपने सलाहकार में आयोग ने नेताओं से आग्रह किया था कि वे अपने भाषणों में सार्वजनिक शिष्टाचार बनाए रखें और MCC का पालन करें.
बता दें, झारखंड विधानसभा चुनावों का पहला चरण 43 सीटों पर संपन्न हो चुका है, जबकि बाकी 38 सीटों के लिए और महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.