West Bengal: पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में एकीकृत चेक पोस्ट, यात्री टर्मिनल और मैत्री द्वार का उद्घाटन किया. जिसका अब पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने विरोध किया है. तृणमूल कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप अमित शाह पर लगाया है और चुनाव से मांग की है की वे इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी करें.
बता दें की 13 नवंबर को राज्य में उपचुनाव है. तृणमूल कांग्रेस ने आचार संहिता के दौरान अमित शाह की राजनैतिक टिपण्णी करने के लिए उनपर कार्रवाई की मांग चुनाव आयोग से की है.राज्य के छह विधानसभा क्षेत्रों में नवंबर में उपचुनाव होने है और जहां पर उदघाटन किया गया वहां पर भी चुनाव होने है. ये भी पढ़े:पश्चिम बंगाल में चुनाव की निष्पक्षता के लिए ‘प्रारंभिक कार्रवाई फॉर्मूला’ अपनाएगा चुनाव आयोग
Gross MCC violation by HM @AmitShah himself in poll bound district of North 24 Parganas.
Will @ECISVEEP take stringent and unbiased action against him?
We are waiting. pic.twitter.com/eFJC55f32C
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) October 29, 2024
तृणमूल कांग्रेस ने गृहमंत्री को कारण बताओ नोटिस देने की अपील की है. इसके साथ ही उपचुनाव होनेवाले जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में टिप्पणी करने से रोकने की मांग भी की है. गृहमंत्री ने रविवार को बांग्लादेश की सीमा से लगे पेट्रापोल लैंड पोर्ट पर एक नए यात्री टर्मिनल भवन और एक कार्गो गेट 'मैत्री द्वार' का उद्घाटन किया था. इसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने उनपर आक्रामक रुख अपनाया है.