Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले में तीन लोगों के शव जिरी नदी में मिलने से एक बार फिर हंगामा मच गया है. गुस्साए लोगों ने आज, 16 नवंबर को इम्फाल में दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों पर धावा बोल दिया और न्याय की मांग की. हालात को देखते हुए शासन प्रशासन ने पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया और दो पहाड़ी जिलों में इंटरनेट सेवा दो दिन के लिए बंद कर दी है. ये बवाल तब शुरू हुए जब 15 नवंबर को जिरी नदी में तीन शव तैरते हुए मिले, जिनमें एक आठ महीने के बच्चे और दो अन्य लोग शामिल थे.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन तीनों लोगों को अगवा कर लिया गया था, जबकि सरकार का कहना है कि ये लोग लापता थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 नवंबर को हथियारबंद उग्रवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान छह लोगों का अपहरण किया था. ऐसा संदेह है कि ये शव सोमवार को मणिपुर के जिरीबाम जिले से लापता हुए छह लोगों में से तीन लोगों के हैं.
ये भी पढें: फिर लौटा अफस्पा; मणिपुर में कब सामान्य होंगे हालात?
मणिपुर के 5 घाटी जिलों में लगा कर्फ्यू
Curfew imposed in all five valley districts of Manipur, Internet blocked in five valley and two hill districts for two days.
Arson and vandalism at homes of three MLAs. Protests intensified in valley after three bodies including that of an eight-month-old boy were found floating… pic.twitter.com/NoH3w084zB
— Vijaita Singh (@vijaita) November 16, 2024
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि वे मृतकों के पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं और मृतकों की शिनाख्त के लिए तस्वीरें एकत्रित की गई हैं. इंफाल के जिरीबाम में पाए गए शवों का पोस्टमार्टम वहां के बुनियादी ढांचे की कमी के कारण सुर्ती मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SMCH) में किया जा रहा है.
असम के कछार जिले की सीमा से सटे मणिपुर के जिरीबाम जिले में हाल ही में हुई हिंसा के बाद कछार प्रशासन को चौकस कर दिया गया है. सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और चौबीस घंटे गश्त शुरू कर दी गई है ताकि हिंसा का प्रभाव असम की सीमा में न फैलने पाए.
एजेंसी इनपुट के साथ...