Virat Kohli Video: 'बिना पूछे वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकती आप', विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार पर आया गुस्सा!

टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में गाबा में ड्रॉ के बाद मेलबर्न पहुंच चुकी है, जहां बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. लेकिन मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के बीच विवाद की खबर सामने आई है.

"द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन" की रिपोर्ट के अनुसार, विवाद की वजह कोहली की फैमिली की तस्वीरें खींचने की कोशिश थी. विराट कोहली ने पहले ही मीडिया से यह साफ कर दिया था कि उनकी बेटी वामिका और बेटे अकीय की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए. रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने पत्रकार से कहा, "मेरे बच्चों के साथ मुझे कुछ प्राइवेसी चाहिए. आप बिना पूछे फिल्म नहीं कर सकते."

हालांकि, जब उन्हें यह समझाया गया कि उनके बच्चों को शूट नहीं किया जा रहा था, तो कोहली ने स्थिति स्पष्ट की और चैनल 7 के कैमरामैन से हाथ मिलाया.

क्या कोहली दिला पाएंगे भारत को जीत?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है. उन्होंने पहले टेस्ट में पर्थ में शानदार शतक जमाया था, लेकिन उसके बाद लगातार कम स्कोर पर आउट होते रहे. खासतौर पर, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर वे विकेटकीपर या स्लिप में कैच थमाते दिखे. भारत को ट्रॉफी जीतने के लिए कोहली के पुराने फॉर्म में लौटने की जरूरत है.

विराट कोहली और महिला पत्रकार के बीच हुए विवाद का वीडियो

 

सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं. केएल राहुल जरूर अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा, जिसके चलते टीम का बल्लेबाजी क्रम बार-बार ढह रहा है.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जरूरी है जीत

भारत को मेलबर्न और सिडनी में होने वाले अगले दो टेस्ट मैच जीतने होंगे, ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाई जा सके. अगर भारत यह सीरीज 3-1 से जीतता है, तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा. हालांकि, सीरीज 2-2 से ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा. अब देखना यह होगा कि विराट कोहली और भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाज प्रेशर के इस माहौल में कैसा प्रदर्शन करते हैं.