⚡'बोट हादसे में पिता की गई जान, उन पर ही थी सारी जिम्मेदारी अब कैसे चलेगा परिवार', बेटी का छलका दर्द
By IANS
मुंबई बोट हादसे में जान गंवाने वाले दीपचंद वाघचौरे के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर के अकेले कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार स्तब्ध है. बेटी तन्वी ने उन मुश्किल पलों के बारे में बताया जब उन्हें हादसे की खबर मिली.