मुंबई: भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और धवल कुलकर्णी के साथ क्रिकेट जगत के कई लोगों ने बुधवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले को अंतिम विदाई दी जिनका न्यूयॉर्क में निधन हो गया था. काले का भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप मैच देखने के बाद नौ और 10 जून की दरमियानी रात को न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर को भारत वापस लाया गया.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एमसीए अध्यक्ष अमोल काले के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. मुंबई क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय था. इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना.’’ Amol Kale Dies: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से निधन, भारत-पाक मैच देखने पहुंचें थे न्यूयॉर्क
एमसीए सचिव अजिंक्य नाइक, एमसीए के अन्य अधिकारी और भारत की पूर्व खिलाड़ी और एमसीए की महिला क्रिकेट सलाहकार डायना एडुल्जी भी वानखेड़े स्टेडियम के एमसीए लाउंज में मौजूद थीं, जहां काले का पार्थिव शरीर लगभग एक घंटे के लिए लाया गया था.
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा नेता और बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, शिवसेना (यूबीटी) नेता सचिन अहीर, राकांपा (शरद पवार) नेता और एमसीए शीर्ष परिषद सदस्य जीतेन्द्र अव्हद भी काले को अंतिम सम्मान देने वालों में शामिल थे.
फडणवीस ने एक्स पर लिखा, ‘‘मुंबई में अपने दोस्त के वानखेडे स्टेडियम में अंतिम दर्शन किए. मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमोल काले को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.’’ अक्टूबर 2022 में हुए चुनावों में 47 वर्षीय काले भारत और मुंबई के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल को हराने के बाद एमसीए अध्यक्ष बने थे.
Took antim darshan and offered my humble tributes to my friend, Mumbai Cricket Association President Amol Kale at Wankhede Stadium, Mumbai.
माझे मित्र, मुंबई क्रिकेट असोसिएशनचे अध्यक्ष अमोल काळे यांच्या पार्थिवाचे वानखेडे स्टेडियम, मुंबई येथे अंत्यदर्शन घेतले आणि त्यांना भावपूर्ण… pic.twitter.com/gdv9t8HQA8
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 12, 2024
उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसमें आगामी 2024-25 सत्र के लिए लाल गेंद के प्रारूप में अपने सभी खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के बराबर मैच फीस भी शामिल है. उनके कार्यकाल के दौरान, प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के दौरान महान सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया था.
तेंदुलकर ने मंगलवार को एक्स पर लिखा, ‘‘एमसीए अध्यक्ष अमोल काले के असामयिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति संवेदनाएं. उन्हें इससे उबरने की ताकत मिले.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)