PVR Inox Q4 Net Loss: मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर आईनॉक्स को चौथी तिमाही में 333.37 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
(Photo Credit: Wikipedia)

नयी दिल्ली, 15 मई पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड (जिसे पहले पीवीआर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने सोमवार को बताया कि 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में उसे 333.99 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है. पीवीआर आईनॉक्स ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी. कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च की अवधि में 105.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था. यह भी पढ़ें: भारत में 77 फीसदी भारतीय कंपनियों का अनुमान, 2023-24 में रिप्लेसमेंट और नई भर्ती होंगे- जीनियस कंसल्टेंट्स रिपोर्ट

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी को परिचालन आय 1,143.17 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 536.17 करोड़ रुपये थी. मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान, दो प्रमुख सिनेमा प्रदर्शकों पीवीआर लिमिटेड और आईनॉक्स लेजर का विलय हुआ और एक नई पहचान पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड बनाई गई.

सूचना में कहा गया है कि विलय छह फरवरी, 2023 से प्रभावी था, इसलिए परिणाम तुलनीय नहीं हैं.

पीवीआर आईनॉक्स का कुल खर्च वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 1,364.11 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में इसकी कुल आय 1,164.92 करोड़ रुपये रही.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)