देश की खबरें | पंजाबी कलाकारों और बॉलीवुड की हस्तियों ने भारत बंद का समर्थन किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ, एम्मी विर्क, गुरदास मान और अन्य ने किसान संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद को समर्थन दिया है।

दोसांझ ने सड़क पर बैठे किसानों की श्वेत-श्याम तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए बड़े अक्षरों में लिखा ‘भारत बंद।’

यह भी पढ़े | Bharat Bandh: आप और कांग्रेस में फिर ठनी, मनीष सिसोदिया बोले-बीजेपी वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुछ नहीं कहते क्योंकि वो भाजपा के साथ मिलकर किसानों को देश विरोधी बता रहे हैं.

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “आज भारत बंद है।”

इसी चित्र को एम्मी विर्क ने भी ट्विटर पर साझा किया और लिखा, “आज भारत बंद, मोदी हां या ना।”

यह भी पढ़े | Bharat Bandh: भारत बंद के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, कृषि कानूनों पर होगी चर्चा.

नीरू बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर भारत बंद की तस्वीरें साझा कीं।

मान ने कहा कि वह हमेशा किसानों के साथ खड़े रहेंगे।

उन्होंने एक किसान को गले लगाते हुए तस्वीर साझा की और लिखा, “मुझे बहुत कुछ कहने की इच्छा है लेकिन सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं हमेशा आपके साथ हूं और हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। जय किसान।”

गायक और अभिनेता हरभजन मान ने एक खेत का चित्र साझा किया जिसपर ‘जय किसान’ लिखा है और भारत का नक्शा बना हुआ है और उस पर ताला लगा है।

मान ने ट्वीट किया, ‘‘आज हम इतिहास बना रहे हैं। आज भारत बंद है।”

दक्षिण के अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि सरकार को किसानों की चिंताओं का निराकण करना चाहिए।

राज ने कहा, “किसानों की बात सुनी जानी चाहिए। उन्हें आश्वासन मिलना चाहिए। मैं भारत बंद का समर्थन करता हूं।”

गायक मीका ने विरोध कर रहे किसानों से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने को कहा।

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं सभी किसान भाइयों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अनुरोध करता हूं। मैं नहीं चाहता कि गलती कोई और करे और उसका खमियाजा किसानों को भुगतना पड़े। मुझे विश्वास है कि सरकार कोई समाधान निकालेगी। कृपया सारे शांति बनाकर रखें। सत श्री अकाल।”

गायक और गीतकार विशाल डडलानी के साथ बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, प्रीति जिंटा, सोनू सूद, रितेश देशमुख, हंसल मेहता और अन्य ने भी किसान संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद का समर्थन किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)