देश की खबरें | पंजाब पुलिस ने हिमाचल के दो गांव से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की
जियो

चंडीगढ़, 12 जून पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के दो गांव से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ करीब 10 घंटे तक चले संयुक्त अभियान के दौरान माजरी और दब्त गांव से पुलिस दल ने अवैध शराब बनाने वाली सात भट्टी और दो लाख किलोग्राम लहन (अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल) जब्त किया।

यह भी पढ़े | यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कालिदास मार्ग पर सुरक्षा बढ़ी.

अधिकारी ने कहा कि सात पुलिसकर्मियों वाले कम से कम 22 दलों ने अभियान में हिस्सा लिया और शुक्रवार को तड़के तीन बजे शुरू हुआ अभियान दोपहर करीब एक बजे समाप्त हुआ।

रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस दलों को अंदर जाने के लिए घने जगंलों से गुजरना पड़ा।

यह भी पढ़े | कोरोना के पंजाब में 99 नए मरीज पाए गए, 4 की मौत: 12 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि पुलिस दलों ने पंजाब की सीमा से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित गांवों के आस-पास के पूरे इलाके की घेराबंदी की और सीमा से सटे करीब छह किलोमीटर लंबे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

एक बयान में शर्मा ने कहा कि आरोपियों के पंजाब और हिमाचल प्रदेश में फैले संपर्कों की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)