देश की खबरें | पंजाब पुलिस ने सीमा के आर-पार मादक पदार्थ की तस्कर करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

चंडीगढ़/अमृतसर, 23 अगस्त पंजाब पुलिस ने कहा है कि उसने अमृतसर में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 41 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इस कार्रवाई से पुलिस ने सीमा के आर-पार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस के मादक पदार्थ रोधी विशेष कार्य बल के अधिकारियों ने कहा कि हेरोइन को रावी नदी के रास्ते भारत में तस्करी कर लाया गया था।

आरोपियों की पहचान अमृतसर जिले के रामदास गांव के रहने वाले अग्यापाल सिंह, रणजोध सिंह और संदीप सिंह के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी, पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में थे।

यादव ने पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा था,''पाकिस्तान से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका, विशेष कार्य बल ने बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया तथा तीन लोगों को गिरफ्तार कर 41 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। ’’

उन्होंने बताया,''रावी नदी के जरिए हेरोइन लायी गयी थी। सीमा के आर- पार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले नेटवर्क में शामिल मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)