देश की खबरें | पंजाब: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ खटकड़ कलां में आप के प्रदर्शन के लिए विपक्ष ने मान की आलोचना की

चंडीगढ़, आठ अप्रैल आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब के खटकड़ कलां में पार्टी नेताओं और मंत्रियों के एक दिन के उपवास पर विपक्षी दलों ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का अपमान करने का आरोप लगाया ।

पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिला स्थित खटकड़ कलां स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है।

प्रदेश में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रव्यापी सामूहिक उपवास के आह्वान पर मान, उनके मंत्री तथा पार्टी विधायक रविवार को खटकड़ कलां में एक दिन के उपवास के लिए एकत्र हुए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धना शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा, ‘‘यह चौंकाने वाली बात है कि शहीद के नाम की कसम खाने वाले भगवंत मान ने पार्टी के प्रदर्शन के लिए शहीद भगत सिंह संग्रहालय का दुरुपयोग किया। ये लोग केजरीवाल की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिन्हें अदालतों ने शराब घोटाला मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया है।’’

सुखबीर ने ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ के दौरान समराला और बस्सी पठाना में लोगों से मान का बहिष्कार करने का आग्रह किया और मुख्यमंत्री पर भगत सिंह का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया।

शिअद प्रमुख ने कहा, ‘‘मान 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर खटकड़ कलां नहीं गए और अब वह अपने बॉस केजरीवाल के लिए साइट का दुरुपयोग कर रहे हैं।''

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने भी खटकड़ कलां में प्रदर्शन के लिए पंजाब की आप सरकार की आलोचना की।

चुघ ने बयान जारी कर केजरीवाल नीत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किए गए ‘‘भ्रष्टाचार को छिपाने की खातिर भगत सिंह के नाम पर शरण लेने के लिए’’ मुख्यमंत्री और मंत्रियों की निंदा की।

उन्होंने कहा, ‘‘यह शहीद भगत सिंह का बहुत बड़ा अपमान है। पंजाब के लोग आप नेताओं को कभी माफ नहीं करेंगे।’’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी केजरीवाल के समर्थन में दिन भर के उपवास के लिए आप की आलोचना की।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘शराब से संबंधित मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ऐसे पवित्र स्थान पर भूख हड़ताल सत्तारूढ़ दल के लिए बेहद शर्मनाक है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)