चंडीगढ़, तीन मई पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और चार किलोग्राम 'मेथमफेटामाइन' तथा एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पाकिस्तान स्थित तस्करों से नशीली दवाओं के परिवहन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था।
'मेथमफेटामाइन' एक अत्यधिक नशीला मादक पदार्थ है। इसे ‘आइस’ या ‘क्रिस्टल मेथ’ भी कहा जाता है।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में पुलिस महानिदेशक ने कहा,"
"सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में सीआई (पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग) ने एक व्यक्ति को पकड़ा और चार किलोग्राम 'मेथमफेटामाइन' और एक किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।’’
उन्होंने कहा कि अमृतसर में 'राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ' में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। तस्करी के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY