चंडीगढ़, 17 दिसंबर पंजाब और हरियाणा के सांसदों से तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मंगलवार को संसद में किसानों की मांगों को उठाने और केंद्र पर इन्हें स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया।
सिंह ने मंगलवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए खनौरी सीमा का दौरा किया।
किसान नेता डल्लेवाला मंगलवार को 22 वें दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे।
कैंसर रोग से ग्रस्त डल्लेवाल (70), फसलों पर न्यूनतम समर्थ मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के मकसद से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर डटे हैं।
सिंह ने कहा, ‘‘देश कृषि आधारित राष्ट्र है। अगर खेती जिंदा है, तो देश जिंदा है। अगर खेती खत्म हो जाएगी, तो देश जिंदा नहीं रहेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘डल्लेवाल को आमरण अनशन शुरू किए 22 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है।’’
उन्होंने पंजाब और हरियाणा के सांसदों से संसद में किसानों की आवाज उठाने की अपील की।
सिंह ने कहा, ‘‘पंजाब और हरियाणा के सांसदों को किसानों की मांगों का मुद्दा उठाना चाहिए ताकि केंद्र पर इस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया जा सके।’’
संगरूर की उपायुक्त प्रीति यादव और पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने भी खनौरी सीमा का दौरा किया और डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
डल्लेवाल का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि किसान नेता की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है।
डल्लेवाल ने हालांकि कोई भी चिकित्सा उपचार लेने से इनकार कर दिया है।
इस बीच, किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को कहा कि किसान अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन करेंगे और किसान दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कई स्थानों पर रेल पटरियों पर बैठेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)