देश की खबरें | पंजाब : दुर्घटना के बाद कार में लगी आग, दो लोगों की जिंदा जलने से मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

होशियारपुर (पंजाब), 15 नवंबर पंजाब के होशियारपुर स्थित फगवाड़ा बाइपास चौक पर दुर्घटना के बाद एक कार में आग लग गयी जिससे उसमें सवार एक वकील और उनका सहयोगी जिंदा जल गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान होशियारपुर के मॉडल टाउन निवासी भगवंत किशोर गुप्ता (62) और उनके सहायक सिया खुल्लर (37) के तौर पर की गई है।

यह भी पढ़े | Bihar: उपमुख्यमंत्री के नाम को लेकर ‘सस्पेंस’ पर सुशील मोदी का छलका दर्द, ट्वीट कर लिखा- कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता.

उन्होंने बताया कि गुप्ता वर्ष 2003 में भाजपा जिला अध्यक्ष भी थे।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को वे होशियापुर से चंडीगढ़ जा रहे थे तभी फगवाड़ा बाइपास चौक के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई।

यह भी पढ़े | Bihar: विधानमंडल के नेता चुने गए तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम के तौर पर सुशील मोदी को कर सकते हैं रिप्लेस.

उन्होंने बताया कि आशंका है कि हादसे के बाद कार का सेंटर लॉक सिस्टम जाम हो गया जिसकी वजह से वे बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल गए।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग बुझायी।

मॉडल टाउन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)