पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद रविवार को एनडीए (NDA) की तरफ से हुई बैठक में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को विधायक दल का नेता चुना गया. नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सोमवार को वे साढ़े चार बजे सातंवी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. लेकिन एनडीए के बैठक में उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) कौन होगा इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. क्योंकि जेडीयू के साथ ही बीजेपी का कोई भी नेता उपमुख्यमंत्री को लेकर कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहा है. इस बीच विधानमंडल का बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद को चुना गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि डिप्टी सीएम के तौर पर सुशील मोदी की जगह प्रसाद को जिम्मेदारी दी जा सकती है. उपमुख्यमंत्री पद को लेकर सुशील मोदी (Sushil Modi) का एक बयान आया है.
सुशील कुमार मोदी के ट्वीट से लगता है कि वे बिहार का एक बार फिर से उपमुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. जिसको लेकर उन्होंने कर्यर्ताओं की बात कह एक भावुक भरा ट्वीट किया. उन्होंने लिखा बीजेपी एवं संघ परिवार ने मुझे चालीस वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता. यह भी पढ़े: Bihar: NDA विधायकों की बैठक में फैसला, फिर से CM की कुर्सी संभालेंगे नीतीश कुमार
सुशील मोदी का ट्वीट:
भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
वहीं नीतीश कुमार को एनडीए का विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने जेडीयू और बीजेपी के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल से मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया के बातचीत में कहा कि सोमवार को दिन के चार-साढे चार बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले चलना है और सबको मिलकर काम करना है.