Punjab: सीएम अमरिंदर सिंह ने सेवानिवृत्त डॉक्टरों की सेवा 3 महीने बढ़ाने की घोषणा की
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच सभी सेवानिवृत्त डॉक्टरों और विशेषज्ञों की सेवाओं को तीन महीने बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की . मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल के पूर्व के एक फैसले के मुताबिक इन डॉक्टरों को 30 सितंबर तक का सेवा विस्तार दिया गया था. अब उनकी सेवा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गयी है .

उन्होंने महामारी के बीच चिकित्सा सेवा की मांग में संभावित बढ़ोतरी के मद्देनजर मुख्य सचिव से तकनीकीविदों और प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती की प्रक्रिया को भी तेज करने को कहा है.

अधिकारियों और चिकित्सा, स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग विशेषज्ञ कर्मियों के संबंध में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की मदद कर रहा है.यह भी पढ़े | Kohinoor Electronics Director Vishal Mewani Death: मुंबई में दर्दनाक हादसा, ‘कोहिनूर इलेक्ट्रॉनिक्स’ के निदेशक विशाल मेवाणी की लिफ्ट के शॉफ्ट में फंसने से मौत.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घर पर पृथक-वास में रह रहे गरीबों के लिए भोजन के पैकेट बांटने के लिए उपायुक्तों के अंतर्गत कमेटी भी बनाने को कहा यह भी फैसला किया गया कि सरकारी अस्पताल भर्ती चल रहे गंभीर मरीजों को जरूरत पड़ने पर घर का खाना मुहैया कराने की अनुमति दे सकेंगे.

सिंह ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों के बीच वीडियो कॉल की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)