मुम्बई के वर्ली इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खुदरा श्रृंखला के 46 वर्षीय एक निदेशक लिफ्ट की शॉफ्ट में फंस गए और ऊपर से आई लिफ्ट के तले तबकर उनकी मौत हो गई.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम की है. कोहिनूर इलेक्ट्रॉनिक्स’ (Kohinoor Electronics) के निदेशक विशाल मेवाणी (Director Vishal Mewani) अपने दोस्त से मिलने वर्ली स्थित दो मंजिला इमारत ‘ब्यूना विस्ता’ गए थे। उन्होंने ऊपर जाने के लिए लिफ्ट का चैनल खोला और अंदर चले गए, लेकिन तुरंत ही उन्हें खुद के शाफ्ट में होने का अहसास हुआ.
उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश, लेकिन इसमें विफल रहे और ऊपर से आई लिफ्ट से दबकर उनकी मौत हो गई।अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के अधिकरी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच और उन्हें बाहर निकाला. उन्हें ‘ब्रीच कैंडी’ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: यूपी: ग्रेटर नोएडा में व्यापारी की मौत पर हंगामा, प्रदर्शन कर रहे 100 से अधिक लोगों पर केस दर्ज
वर्ली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुखलाल वार्पे ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के आधार पर दुर्घटनावश मौत (एडीआर) का मामला दर्ज किया गया है.