देश की खबरें | पंजाब: लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव 19 जून को होगा

चंडीगढ़, 25 मई पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।

लुधियाना पश्चिम सीट जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद रिक्त हो गई थी।

उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दो जून है।

नामांकन की पड़ताल तीन जून को होगी और इसे वापस लेने की अंतिम तिथि पांच जून है।

आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी है और इसने उपचुनाव के लिए राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने परुपकर सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)