Punjab: बीएसएफ ने सीमा पर से चार चीनी पिस्तौल और पाकिस्तान में निर्मित 50 गोलियां बरामद कीं
BSF | Credit- ANI

जालंधर, 18 जुलाई : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट चार चीनी पिस्तौल और पाकिस्तान में निर्मित 50 गोलियां बरामद कीं. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि बल के एक तलाश दल ने तरनतारन जिले के कलसियां ​​गांव में रात लगभग दो बजे एक मैदान से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए.

उन्होंने कहा कि बीएसएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह बरामदगी की. प्रवक्ता ने बताया कि पीले रंग के एक पैकेट से चार पिस्तौल, उनकी खाली मैगजीन और 50 गोलियां बरामद की गईं. प्रवक्ता के अनुसार, संदेह है कि गोला-बारूद ड्रोन से इस क्षेत्र में फेंका गया और गोलियों पर 'पीओएफ' (पाकिस्तान आयुध फैक्टरीज) लिखा है. यह भी पढ़ें : दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

उन्होंने एक बयान में कहा, "सीमा पर बीएसएफ द्वारा की गई यह उल्लेखनीय बरामदगी भारत में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के पाकिस्तान स्थित आकाओं के नापाक मंसूबों को नष्ट करने के लिए बीएसएफ सैनिकों की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है." बीएसएफ कर्मियों ने हाल ही में फाजिल्का जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन पिस्तौल बरामद की थीं.