देश की खबरें | पंजाब : स्वर्ण मंदिर के पास फिर से विस्फोट, एक व्यक्ति घायल

अमृतसर, आठ मई पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर सोमवार को कम तीव्रता का विस्फोट हुआ, जो 30 घंटे से भी कम समय में इस क्षेत्र में हुआ दूसरा विस्फोट है। इसके बाद अधिकारियों को सुरक्षा बढ़ानी पड़ी।

इस विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया। सुबह सवा छह बजे विस्फोट उस सड़क पर हुआ, जहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

विस्फोट के तुरंत बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने फ्लैग मार्च किया तथा इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि घटनास्थल से कोई डेटोनेटर नहीं मिला और ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोटक एक डिब्बे में रखा गया था। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि विस्फोट किसी की ‘‘शरारत’’ थी या इसके पीछे कोई आतंकी साजिश है।

घटनास्थल का दौरा करने के बाद डीजीपी यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सुबह सवा छह बजे हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि विस्फोटक को देसी तरीके से बनाया गया था, जिसमें किसी छर्रे का इस्तेमाल नहीं किया गया, लेकिन तेज धमाका था।

अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में दो विस्फोटों की “वैज्ञानिक रूप से जांच” की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है।’’

उन्होंने दोनों घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “हमें विस्फोट करने वाला कोई उपकरण या डेटोनेटर नहीं मिला है।”

यादव ने सोमवार को हुए विस्फोट के बारे में कहा कि विस्फोटक संबंधी उपकरण के अभाव का मतलब है कि यह एक देसी बम था।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोटक को एक डिब्बे में रखा गया था, जिससे एक धागा बाहर निकला हुआ था। अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि किसी राहगीर ने गलती से धागा खींच दिया हो और उपकरण गिर गया हो, जिससे विस्फोट हो गया हो।

यादव ने दोनों घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, "इस समय, हम किसी भी चीज से इनकार नहीं कर रहे हैं... यह किसी की शरारत हो सकती है, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह शरारत है या इसमें कोई आतंकी पहलू है।"

उन्होंने कहा कि किसी शरारती तत्व का उद्देश्य राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना भी हो सकता है, लेकिन इन सब बातों की जांच की जा रही है।

डीजीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी ली जा रही है।

उन्होंने कहा, “मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सब कुछ सामान्य है और हम शांति एवं सद्भाव बनाए रखेंगे। लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पंजाब पुलिस राज्य की सुरक्षा को लेकर चौकस है।”

यादव ने लोगों से राज्य पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल देखने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया।

अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि करीब 30 घंटे के भीतर हुए दो विस्फोटों के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और जिस स्थान पर विस्फोट हुआ है, उसकी घेराबंदी कर दी गई है।”

पंजाब पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "सच्चाई का पता लगाने के लिए वह अमृतसर विस्फोट मामले की वैज्ञानिक और फॉरेंसिक जांच कर रही है। राज्य में कानून व्यवस्था, शांति और सद्भाव बनाए रखा जाएगा तथा शरारत करने वालों और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।’’

स्वर्ण मंदिर में पिछले 20 साल से रोजाना आने वाले जसबीर सिंह पट्टी ने कहा कि विस्फोटों ने श्रद्धालुओं में दहशत पैदा कर दी है और पुलिस को इन घटनाओं की गहन जांच करनी चाहिए।

गत शनिवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था और कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)