चंडीगढ़, 19 जून पंजाब विधानसभा ने ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अभिनेता मंगल ढिल्लों और अन्य दिवंगत लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई।
सदन ने पूर्व मंत्री चौधरी स्वर्ण राम, पूर्व विधायक रुमाल चंद, स्वतंत्रता सेनानी उजागर सिंह, शहीद मनदीप सिंह और बॉक्सर कौर सिंह को भी श्रद्धांजलि दी, जिनका हाल ही में निधन हो गया था।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का इस साल अप्रैल में चंडीगढ़ के पास मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 95 वर्ष के थे।
ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून को हुए ट्रेन हादसे में कुल 290 लोगों की मौत हो गई थी।
दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां और मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल थे। इस दौरान सदन में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY