चेन्नई, एक सितंबर पुनेरी पलटन टेबल टेनिस ने रविवार को यहां यूटीटी 2024 के रोमांचक मुकाबले में पहली बार जयपुर पैट्रियट्स पर 9-6 से जीत के साथ नॉकआउट में जगह बनाने की दौड़ में मजबूत वापसी की।
पुणेरी पलटन टेबल टेनिस इस मुकाबले से पहले आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे थी लेकिन टीम जयपुर पैट्रियट्स पर जीत दर्ज करने के बाद 28 अंक के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गयी।
लीग चरण के अंत में शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।
इस मुकाबले के बाद जयपुर पैट्रियट्स भी एक पायदान ऊपर चढ़कर 25 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया।
अंकुर भट्टाचार्जी ने पहले पुरुष एकल में रोनित भांजा को 2-1 (10-11, 11-10, 11-8) से हराकर पुनेरी पलटन टेबल टेनिस को शुरुआती बढ़त दिलाई लेकिन सुथासिनी सावेटाबुट ने महिला एकल मुकाबले में अयहिका मुखर्जी को 2-1 (8-11, 11-10, 11-7) से हराकर जयपुर पैट्रियट्स को बराबरी दिला दी।
मिश्रित युगल मुकाबले में नतालिया बाजोर और अनिर्बान घोष की नित्यश्री मणि और चो सेंगमिन पर 2-1 (11-10, 7-11,11-9) की जीत से पुणेरी पलटन ने बढ़त बना ली।
जोआओ मोंटेइरो ने खतरनाक चो सेंगमिन को 2-1 (8-11,11-10,11-7) से हराकर पुणे स्थित फ्रेंचाइजी की बढ़त को मजबूत किया।
नतालिया बाजोर ने महिला एकल के दूसरे मुकाबले में नित्यश्री मणि पर 2-1 (11-8, 7-11, 11-6) की जीत के साथ पुणेरी पलटन के लिए इस मैच को यादगार बना दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)