पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों की कोरोना वायरस के लिए जांच होगी
जमात

पुडुचेरी, 22 अप्रैल पुडुचेरी सरकार ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधायक और सांसद यहां विधानसभा परिसर में 23 अप्रैल को कोरोना वायरस के लिए जांच करायेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने यहां पत्रकारों को बताया कि यह चिकित्सा जांच बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से पूर्वान्ह्र 11 बजे तक होगी और जांच रिपोर्ट 25 अप्रैल तक आयेंगी।

जनप्रतिनिधियों के लिए इस तरह की जांच की आवश्यकता पर बल देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे विभिन्न स्थानों पर यह पता लगाने के लिए घूम रहे हैं कि क्या सामाजिक दूरी का जनता द्वारा पालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कल रात कोरोना वायरस की जांच के लिए केन्द्र से प्राप्त हुई रैपिड टेस्ट किट के उपयोग पर रोक लगाई है।

राव ने कहा, ‘‘हम किट के इस्तेमाल पर केन्द्र से मंजूरी मिलने के बाद कदम उठायेंगे।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हम अभी नियमों में कोई छूट नहीं देंगे क्योंकि हमें लॉकडाउन समाप्त होने के लिए शेष बचे लगभग दस दिन तक इंतजार करना होगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)