देश की खबरें | पीटीआई फैक्ट चेक: प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के पुराने वीडियो को यूक्रेन का बताकर किया गया शेयर

लेकिन पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो यूक्रेन का नहीं बल्कि अमेरिका का है।

पिछले साल जून में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर थे। उस समय भारतीय मूल के लोगों ने हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया था।

सोशल मीडिया यूजर्स एक साल पुराने वीडियो को यूक्रेन का बताकर गलत दावे के साथ 'शेयर' कर रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘फेसबुक’ पर एक यूजर ने यूक्रेन हैशटैग के साथ लिखा, “पूरा वीडियो देखो; अगर सीना चौड़ा ना हो जाए तो कहना। एक बार देखो। मोदी के गाड़ी से उतरने से पहले कैसे ब्लैक कमान्डो ने क्षेत्र को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। है विश्व के किसी भी देश के नेता में इतना दम जो जहां दो देशों के बीच युद्ध चल रहा हो और वहां खुले में जाकर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार कर सकें?”

इस पोस्ट्स पर अब तक दो हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और सैकड़ों यूजर्स इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं।

दावे की सत्यता की जांच के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वीडियो के कुछ की फ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिए रिवर्स सर्च किया। डेस्क को ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की वेबसाइट पर 20 जून 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो भी शामिल था। रिपोर्ट कहती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यूयॉर्क पहुंचने पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

जांच के दौरान डेस्क को ‘सीएनबीसी टीवी18' की वेबसाइट पर प्रकाशित एक और रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जून 2023 को न्यूयॉर्क के जॉन. एफ. कैनेडी (जेएफके) एयरपोर्ट पर उतरते ही भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले साल 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी पोलैंड यात्रा खत्म करने के बाद पीएम मोदी 23 अगस्त को विशेष ट्रेन 'रेल फोर्स वन' के माध्यम से कीव (यूक्रेन की राजधानी) पहुंचे थे। इससे स्पष्ट है कि हवाई अड्डे पर स्वागत का यह वीडियो यूक्रेन का नहीं है।

पीटीआई फैक्ट चेक पुष्टि करता है कि वायरल वीडियो यूक्रेन का नहीं बल्कि अमेरिका का है।

इस पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां भी पढ़ सकते हैं –

https://bit.ly/4cPV74Z

सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)