विदेश की खबरें | ईरान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

विरोध प्रदर्शनों से संबंधित आरोपों को लेकर ईरान में दो लोगों को फांसी दिए जाने के 40 दिन बाद हुए प्रदर्शनों से देश में जारी आक्रोश का पता चलता है।

ईरान में 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमीनी की मौत के बाद से देश में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। महसा को हिजाब नियमों का सही तरीके से पालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

ईरान में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरान की राजधानी तेहरान के साथ-साथ खुजेस्तान प्रांत के अरक, इस्फहान, इजेह और कारज शहरों में प्रदर्शन हुए।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ वीडियो को तुरंत सत्यापित नहीं कर सका है।

‘हेंगाव ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स’ द्वारा साझा किए गए ऑनलाइन वीडियो में ईरान के पश्चिमी कुर्द क्षेत्रों में, सनंदाज में लोगों को सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)