‘अग्निपथ’ के खिलाफ विरोध: पूर्व रेलवे ने 29 ट्रेन रद्द की, कई ट्रेन के समय में बदलाव

अधिकारी ने कहा कि रविवार को 29 ट्रेन रद्द की गईं जिनमें हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-दून एक्सप्रेस, सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस और कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस शामिल हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

कोलकाता: केंद्र सरकार (Central Government) की ‘अग्निपथ योजना’ (Agneepath Scheme) के खिलाफ जारी प्रदर्शन के कारण पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने रविवार को कोलकाता (Kolkata) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली 29 ट्रेन (Train) रद्द कर दीं. कई ट्रेन के समय में बदलाव किया गया, जिनमें हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Howrah-New Delhi Rajdhani Express) भी शामिल है. पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से तय समय के बाद रवाना हुई. हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस (Howrah-Dibrugarh Kamrup Express) को परिचालन बाधाओं के कारण रविवार के लिए रद्द कर दिया गया. Agneepath Scheme: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने 'अग्निपथ' के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई की, कहा- 'इस सरकार को गिराइए'

अधिकारी ने कहा कि रविवार को 29 ट्रेन रद्द की गईं जिनमें हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-दून एक्सप्रेस, सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस और कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस शामिल हैं.

सशस्त्र बलों में अल्प अवधि की संविदा भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस को भी परिचालन बाधाओं के कारण रविवार के लिए रद्द कर दिया गया है. असम के कई जिले बाढ़ की चपेट में है, जिससे परिवहन सेवाएं चरमरा गई हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Kolkata Fatafat Result Today: 11 मार्च 2025 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम kolkata-fatafat-result-today- 11 march 2025-see-latest-result Kolkata Fatafat Result 11 March 2025: कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी का आज यानि 11 मार्च का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यह लॉटरी गेम अपने तेज परिणामों के लिए काफी लोकप्रिय है. कोलकाता फटाफट एक तेज और आसान लॉटरी गेम है, जो सट्टा मटका की तरह काम करता है. इसमें रोजाना आठ राउंड खेले जाते हैं, और हर राउंड का परिणाम निर्धारित समय पर घोषित किया जाता है. यह गेम पूरी तरह से भाग्य और अनुमान पर आधारित है. ऐसे में यदि आप कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी खेलते हैं तो सोच-समझकर इस खले को खेले या इसमें निवेश करें है. हालांकि इस खेल के प्रति अत्यधिक लत से बचना चाहिए क्योंकि यह जोखिम भरा हो सकता है. कोलकाता फटाफट लॉटरी रिजल्ट, 11 मार्च 2025: Kolkata FF Bazi No. 10:28 AM 11:58 AM 01:28 PM 02:58 PM 04:28 PM 05:58 PM 07:28 PM 08:28 PM Kolkata FF No. Kolkata FF ऐसे करने  रिजल्ट चेक? कोलकाता एफएफ की बाजियों के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट kolkataff.tv और kolkataff.in पर चेक किया जा सकता है. Kolkata FF फटाफट लॉटरी कोलकाता के लोगों के बीच एक रोमांचक और उम्मीद से भरा हुआ खेल है. हर रोज हजारों लोग इसमें अपनी किस्मत आजमाते हैं. क्यों है कोलकाता फटाफट लोकप्रिय? कोलकाता फटाफट गेम पश्चिम बंगाल में बहुत ही लोकप्रिय है, क्योंकि यह इसमें तुरंत परिणाम मिलते हैं. इसके साथ ही, इसमें शामिल जोखिम और बड़ा इनाम इसे और भी रोमांचक बनाते हैं. लोगों को इसमें जीतने का मौका मिलता है, लेकिन साथ ही यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि यह एक सट्टा खेल है और इसके साथ जोखिम जुड़ा होता है. बरतें सावधानी कोलकाता FF लॉटरी एक भाग्य आधारित खेल है, इसलिए इसमें सोच-समझकर निवेश करना जरूरी है. अत्यधिक लत से बचें, क्योंकि यह एक जोखिम भरा खेल हो सकता है. डिस्क्लेमर: लेटेस्टली लॉटरी खेलने का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करता है. सावधान रहें क्यों कि बहुत ज्यादा लॉटरी खेलना लत बन सकता है और इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है.

Kolkata Fatafat Result Today: 11 मार्च 2025 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, यहां देखें 5 राउंड के परिणाम

Pakistan Jaffar Express Hijack: पाकिस्‍तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूच विद्रोहियों ने किया हाईजैक, 100 से अधिक लोगों को बनाया बंधक; रिहाई के लिए कोशिश शुरू!

Pakistan Train Hijack Video: पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक, सैकड़ों से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाने का दावा

\