Goa Sex Racket: पणजी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अभिनेत्री समेत 3 महिलाएं बचाई गईं, 1 अरेस्ट
गोवा (Goa) में पणजी (Panaji) के निकट संगोलदा गांव (Sangolda Village ) में पुलिस ने वेश्यावृत्ति (Sex Racket) के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और एक टीवी अभिनेत्री समेत तीन महिलाओं को बचाया. अपराध शाखा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पणजी: गोवा (Goa) में पणजी (Panaji) के निकट संगोलदा गांव (Sangolda Village ) में पुलिस ने वेश्यावृत्ति (Sex Racket) के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और एक टीवी अभिनेत्री समेत तीन महिलाओं को बचाया. अपराध शाखा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. महाराष्ट्र: नागपुर पुलिस ने गंगा जमुना क्षेत्र में वेश्यावृत्ति पर स्थायी प्रतिबंध लगाया
अपराध शाखा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अभिनेत्री समेत दो महिलाएं मुंबई के पास विरार की रहने वाली हैं जबकि एक महिला हैदराबाद की है. पुलिस ने कहा, “अपराध शाखा को हाफिज सैयद बिलाल नामक व्यक्ति के वेश्यावृत्ति की गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना मिली थी और इसके अनुसार जाल बिछाया गया.”
सूचना की पुष्टि करने के बाद अपराध शाखा ने हैदराबाद के निवासी आरोपी ने संगोलदा गांव के पास 50 हजार रुपये के भुगतान पर सौदा तय किया. विज्ञप्ति के अनुसार 17 मार्च को जब आरोपी तीन महिलाओं के साथ पहुंचा तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया.