श्रीनगर, 20 अक्टूबर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता आगा रूहुल्ला मेहदी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए अपने पहले ही सत्र में प्रस्ताव पारित करेगी।
श्रीनगर से लोकसभा सदस्य मेहदी ने ‘एक्स स्पेस’ पर बातचीत में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह (अनुच्छेद 370 की बहाली पर प्रस्ताव) पहला काम होगा। अगर पहला काम नहीं भी हुआ तो मुझे उम्मीद है कि प्रस्ताव (विधानसभा के) पहले सत्र में पारित हो जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसके लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस भी इसके लिए प्रतिबद्ध है।’’
मेहदी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस मुद्दे पर नेकां के रुख को लेकर चिंता करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा कोई संकेत नहीं दिखता। चुनाव से पहले और इसके बाद (पार्टी के नेताओं के साथ) मेरी जो बातचीत हुई है उससे जाहिर होता है कि चिंता का कोई कारण नहीं है।’’
कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि इसे सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक स्तर पर पहल की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें केंद्र से जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया गया।
शनिवार को उपराज्यपाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और अब इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)