गाजीपुर (उप्र), 18 दिसंबर : माफिया से नेता बने मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों की आठ करोड़ रुपये की संपत्ति लखनऊ में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के प्रावधानों के तहत कुर्क की गयी है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मुख्तार अंसारी की मां राबिया खातून और अंसारी के करीबी सहयोगी तथा गिरोह के सदस्य एजाजुल अंसारी की पत्नी के नाम से लखनऊ के डालीबाग इलाके में खरीदे गये भूखंडों को कुर्क किया गया है.’’ उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई मोहम्मदाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी एसबी सिंह के नेतृत्व में लखनऊ गई पुलिस टीम ने लखनऊ पुलिस आयुक्तालय की स्थानीय टीम की मदद से की. यह भी पढ़ें : Delhi Fake Visa Racket: दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया, 4 गिरफ्तार
एसपी ने कहा कि अंसारी की संपत्ति की कुर्की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के अनुसार की गयी. सिंह ने कहा कि मुख्तार अंसारी ने अपने गिरोह की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन का उपयोग करके ये संपत्ति खरीदी थी.