जरुरी जानकारी | प्रवर्तक केकेआर ने जेबी केमिकल्स एंड फार्मा में 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,460 करोड़ रुपये में बेची

नयी दिल्ली, 27 मार्च वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर ने बृहस्पतिवार को खुले बाजार सौदों के माध्यम से जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,460 करोड़ रुपये में बेची है।

न्यूयॉर्क की केकेआर ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर चार अलग-अलग लेनदेन में शेयरों की बिक्री की। केकेआर से संबद्ध टाऊ इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स की प्रवर्तक है।

थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, टाऊ इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने मुंबई स्थित जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में 5.78 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 89.83 लाख से अधिक शेयर बेचे।

शेयरों की बिक्री 1,625-1,625.34 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गयी। इस प्रकार, सौदे का कुल मूल्य 1,459.84 करोड़ रुपये बैठता है।

बिक्री के बाद, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में टाऊ इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 53.66 प्रतिशत से घटकर 47.88 प्रतिशत हो गई है।

इस बीच, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 1,625 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर जेबी केमिकल्स एंड फार्मा में 12.30 लाख से अधिक शेयर यानी 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। सौदे का कुल मूल्य 200 करोड़ रुपये है।

जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स के अन्य खरीदारों का विवरण फिलहाल नहीं मिला है।

एनएसई में बृहस्पतिवार को जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स का शेयर 6.15 प्रतिशत टूटकर 1,603.65 रुपये पर बंद हुआ।

केकेआर ने 2020 में जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)