गाजियाबाद (उप्र), तीन फरवरी बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बृहस्पतिवार को आजीविका की तलाश में लोगों के पलायन को लेकर राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जो लोग राज्य छोड़कर गए थे, उनकी सरकार के दौरान ही वापस लौटे ।
बसपा अध्यक्ष ने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा, "कांग्रेस आजादी के बाद सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही और लोग पलायन कर गए क्योंकि यहां आजीविका के साधन उपलब्ध नहीं थे। उसके बाद, चाहे वह सपा हो या भाजपा जो भी पार्टी सत्ता में थी, बेरोजगार लोग आजीविका की तलाश में पलायन कर गए क्योंकि यहां की सरकारों ने उनके लिए इसकी व्यवस्था नहीं की।''
उन्होंने कहा, "उप्र में बसपा की ही सरकार थी, जिसके दौरान न तो बेरोजगार गए, बल्कि जो लोग आजीविका के लिए दूसरे राज्यों में गए थे, वे अपने मूल स्थानों पर लौट आए।"
उन्होंने कहा, "इन दलों के नेतृत्व वाली सरकारों के दौरान उत्तर प्रदेश के लोग बहुत दुखी और परेशान थे," उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में भी किसानों के साथ-साथ सभी वर्गों को गलत नीतियों के कारण परेशान किया गया है।
जेवर हवाई अड्डे और गंगा एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनायें उनके कार्यकाल में शुरू होने का दावा करते हुए, बसपा अध्यक्ष ने कहा कि यह उनकी सरकार थी जिसने उन्हें शुरू किया था।
उन्होंने कहा, "बसपा सरकार रोजगार और विकास के लिए जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और विमानन केंद्र एवं नोएडा से बलिया आठ लेन गंगा एक्सप्रेसवे परियोजनाओं का विकास कर रही थी, लेकिन सभी तैयारियों के बावजूद केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बाधाएं पैदा कीं ।’’
उन्होंने कहा कि अब एक दशक बाद इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की आधारशिला चुनाव के समय रखी गई है, जब इसे पूरा किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी हथकंडा है और सरकार की नीति और मंशा पर भी संदेह पैदा करता है।
बसपा अध्यक्ष ने लोगों से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि लोगों का "असली शुभचिंतक बसपा" है, जिसने वंचितों और गरीबों, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ युवाओं के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राज्य में बसपा की सरकार बनने पर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा और गुंडे तथा अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा सरकारों की तरह जाति और धर्म के आधार पर कोई अत्याचार और उत्पीड़न नहीं होगा ।
उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार की राजनीति के तहत जाति और धर्म के आधार पर विशेष रूप से धरने और विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें वापस ले लिया जाएगा।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)