देश की खबरें | ‘विशेषाधिकार कानून से ऊपर नहीं: कश्मीरी पत्रकार के वीडियो पर सीमा शुल्क विभाग

नयी दिल्ली, 26 फरवरी कश्मीर की एक पत्रकार के बैग का यहां हवाई अड्डे पर जांच संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बैग की जांच नियमित रूप से की जाती है और ‘‘विशेषाधिकार कानून से ऊपर नहीं हैं।’’

पत्रकार याना मीर ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर आगमन पर अपने बैग की सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जांच किये जाने एक वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किये जाने के बाद यह प्रतिक्रिया आयी।

दिल्ली सीमा शुल्क (हवाई अड्डा एवं सामान्य) ने मीर के पोस्ट के जवाब में ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बैग की जांच नियमित रूप से की जाती है। अन्य यात्री बिना किसी दिक्कत के अपना सामान स्कैनर के अंदर रख देते हैं, याना मीर को अनावश्यक रूप से बुरा लगा। कर्मचारी पूरे समय विनम्र रहे। विशेषाधिकार कानून से ऊपर नहीं हैं। फुटेज पूरी कहानी कहती है।’’

विभाग ने अपने दावे के समर्थन में वीडियो फुटेज भी साझा किया।

विभाग ने कहा, "जब याना मीर से उनके बैग की जांच कराने का अनुरोध किया गया तो उन्होंने बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया। उनका सामान अंततः एयरलाइन कर्मचारी और सीमा शुल्क अधिकारी द्वारा जांच के लिए उठाया गया, जैसा कि फुटेज में देखा गया है।"

इससे पहले दिन में, मीर ने बैग जांच के वीडियो के साथ एक पोस्ट साझा किया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘भारत में मेरा स्वागत कैसे किया गया: मैडम अपना बैग की जांच करा लें, अपना बैग खोलें, आपके पास लुई विटॉन शॉपिंग बैग क्यों है? क्या आपने उसके लिए भुगतान किया? बिल कहां हैं?’’

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "लंदनवासी मेरे बारे में क्या सोचते हैं: भारतीय मीडिया योद्धा। दिल्ली सीमा शुल्क विभाग मेरे बारे में क्या सोचता है: ब्रांड स्मगलर।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)