भवानीपटना, छह अक्टूबर ओडिशा के 14 जिलों में निजी बस संचालकों ने प्रखंडों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए राज्य सरकार की योजना के तहत चलाई जा रही बसों का विरोध करते हुए सोमवार शाम से 24 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है।
कालाहांडी निजी बस मालिक संघ के अध्यक्ष प्रबोध रथ ने कहा कि हड़ताल सोमवार शाम छह बजे शुरू होगी और राज्य के पश्चिमी एवं दक्षिणी जिलों के 14 जिलों में मंगलवार शाम छह बजे तक जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि कम से कम 25 निजी बस मालिक संघ हड़ताल में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘हम यात्रियों के लिए समस्यायें पैदा नहीं करना चाहते। हालांकि, अपनी आजीविका के लिए हमने प्रखंडों से जिला मुख्यालयों तक बसें चलाने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध करते हुए हड़ताल का आह्वान किया है।’’
पश्चिमी एवं दक्षिणी ओडिशा निजी बस मालिक संघ के संयोजक प्रवीण खमारी ने कहा कि शुरू में सरकार की ये बसें पंचायतों और प्रखंडों के बीच चलने के लिए थीं, लेकिन इसके विपरीत, वे प्रखंडों एवं जिला मुख्यालयों के बीच सेवाएं चला रहे हैं और वह भी रियायती किराए पर।
उन्होंने कहा, ‘‘वैध रूट परमिट वाली निजी बसों को इसके कारण भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।’’
खमारी ने कहा कि अगर हड़ताल के बाद भी सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
हड़ताल से दुर्गा पूजा के दौरान कालाहांडी, नुआपाड़ा, नबरंगपुर, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गजपति, बोलांगीर, सुबरनपुर, संबलपुर, बरगढ़, संबलपुर, सुंदरगढ़ और देवगढ़ में बस सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है।
परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जेना ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सस्ती बस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह बस संचालकों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)