नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर कलाकार प्रिंस नरुला और युविका चौधरी पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं। प्रिंस ‘एमटीवी रोडीज 12’ और ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 8’ जैसे कई रियलिटी शो में काम कर चुके हैं। युविका बिग बॉस के नौवें सीजन में पर्दे पर दिखाई दी थीं।
खबरों के मुताबिक, युविका ने शनिवार को एक बच्ची को जन्म दिया।
प्रिंस ने ‘इंस्टाग्राम’ पर मिल रही बधाईयों पर प्रतिक्रिया देते हुए इस खबर की पुष्टि की।
युविका और प्रिंस ने 2018 में शादी की थी। युविका ने जून के महीने में गर्भवती होने की घोषणा की थी।
नरुला ने युविका के गर्भवती होने की घोषणा करते हुए कहा था कि हम दोनों बहुत खुश हैं और वह पिता बनने को लेकर थोड़ा घबराए हुए हैं।
उन्होंने लिखा, “प्रिविका बहुत जल्द आने वाली है।”
युविका, शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’, ‘समर 2007’ और ‘तो बात पक्की!’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
युविका, प्रिंस के साथ ‘बिग बॉस 9’ और फिर ‘नच बलिए 9’ जैसे रियलिटी शो में भी नजर आईं थीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)