प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जरूरत के समय दूसरों की सहायता करने के लिए बल के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की.

‘पुलिस स्मृति दिवस’, कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. यह भी पढ़ें : Jharkhand High Court: झारखंड उच्च न्यायालय ने बैंक्वेट हॉल मालिकों को रांची नगर निगम का नोटिस रद्द किया

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ पुलिस स्मृति दिवस पर, मैं कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और जरूरत के समय पर दूसरों की सहायता करने के लिए हमारे पुलिस बलों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रयासों की बात करना चाहता हूं. कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं.’’