पणजी, 16 सितंबर: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को डिजिटल माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें वह गोवा की जनता को संबोधित कर उन्हें राज्य में सभी लाभार्थियों को कम से कम एक टीका लगाए जाने पर बधाई देंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम शनिवार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा.
सावंत ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि इस अवसर पर मोदी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, नर्सों और कुछ वैक्सीन लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे, जिनमें एक दिव्यांग व्यक्ति भी शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गोवावासियों को संबोधित कर सभी लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की कम के कम एक खुराक दिये जाने की सफलता पर बधाई देंगे.
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर दूसरी खुराक लें ताकि गोवा 31 अक्टूबर तक पूर्ण टीकाकरण के अपने लक्ष्य को हासिल कर सके.