देश की खबरें | संविधान को नष्ट करना चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी: राहुल गांधी का आरोप

बेरमो (झारखंड), 15 नवंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर संविधान को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी गरीबों के लिए नहीं, बल्कि अरबपतियों के कल्याण के लिए काम करते हैं।

संविधान की एक प्रति दिखाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘संविधान देश की आत्मा है। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि यह अंदर से खाली है। इसे देखिए, इसमें लिखा हुआ है। वह कहते हैं कि राहुल लाल किताब दिखाते हैं; इसकी विषय-वस्तु महत्वपूर्ण है, रंग नहीं।’’

भाजपा कांग्रेस नेता पर हाल में महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में खाली पन्नों वाली संविधान की ‘नकली’ प्रति दिखाने का आरोप लगा रही है। रैली में गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी संविधान को नष्ट करना चाहते हैं, लेकिन कोई भी ताकत ऐसा नहीं कर सकती।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी देश के अरबपतियों के कल्याण के लिए काम करते हैं और संस्थानों, कॉलेजों, उद्योगों, अस्पतालों और बंदरगाहों का निजीकरण करते हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने देश की संपत्ति 25 पूंजीपतियों को सौंप दी। प्रधानमंत्री मोदी ने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन गरीब लोगों, किसानों और दलितों के लिए कुछ नहीं किया।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी के जरिए देश के युवाओं को बेरोजगार कर दिया।

गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जाति जनगणना कराएगी और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाएगी।

उन्होंने दावा किया, ‘‘अगर हम झारखंड में सत्ता में आते हैं तो हम एसटी का आरक्षण मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत, एससी का आरक्षण मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत और ओबीसी का आरक्षण मौजूदा 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)